आगंतुक गणना

4519046

देखिये पेज आगंतुकों

Students of SHUATS, Prayagraj visited ICAR-CISH

सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज के छात्रों का भा.कृ.अनु.प.-कें.उ.बा.सं. का भ्रमण

सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के तीन संकाय सदस्यों के साथ बी.एससी. (कृषि) के 90 छात्रों के एक समूह ने अपने पाठ्यक्रम स्टूडेंट रेडी कार्यक्रम के तहत दिनांक 25 नवंबर, 2019 को संस्थान परिसर का भ्रमण किया। श्री सुभाष चंद्र (वैज्ञानिक, एसजी) ने छात्रों को संस्थान की विकसित तकनीकों जैसे आम, अमरूद, बेल और जामुन की विकसित किस्मो, आम और अमरूद की अतिसघन बागवानी, जीर्णोद्धार, छत्र प्रबंधन, आम के प्रमुख कीट एवं रोगों उपोष्ण फलों के प्रसंस्कृत उत्पादों के बारे में जानकारी दी। सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी, श्री अरविन्द कुमार ने छात्रों के भ्रमण का समन्वय किया।

Under the course of student READY programme, a group of 90 students of B.Sc. (Agriculture) along with three faculty members from Sam Higginbottom University of Agriculture Technology and Sciences (SHUATS), Prayagraj, Uttar Pradesh visited the Institute campus on November 25, 2019. Shri. Subhash Chandra, Scientist (SG) briefed to students about Institutes developed technologies like developed varieties of mango, guava, bael and Jamun, HDP of mango and guava, rejuvenation, canopy management, major insect and diseases of mango and guava and processed products of subtropical fruits. Mr. Arvind Kumar, ACTO coordinated the visit of students.